Uddhav सरकार की बढ़ती मुश्किलों पर BJP ने कसा तंज कहा- 'उद्धव की उल्टी गिनती शुरू' | Maharashtra

2022-06-21 154

महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधान परिषण चुनावों के बाद उद्धव सरकार (Uddhav) में बड़ी बगावत होते दिख रही है. शिवसेना (Shiv Sena) के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) चुनावों के बाद से शिवसेना के संपर्क में नहीं है. शिवसेना के लिए परेशानी की बात इसलिए है क्योंकि वो अकेले नहीं गायब हुए हैं बल्कि उनके साथ 25 और विधायक शिवसेना के संपर्क में नहीं है. जिसके बाद अब उद्धव ठाकरे सरकार की मुश्किलें बड़ गई है. वहीं, अब बीजपी के नेता किरीट सौमैया (Kirit Somaiya) ने बड़ा दावा करते हुए कहा, उद्धव ठाकरे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

Videos similaires